गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Theft accused tied to a tree and beaten in Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (19:00 IST)

बिहार में बाइक चोरी पर तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई

बिहार में बाइक चोरी पर तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई - Theft accused tied to a tree and beaten in Bihar
बिहार के वैशाली में बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। यहां एक चोर को गुस्साई भीड़ ने पिलर से बांधकर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चोर को भीड़ से बचाया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, बाइक चोरी के आरोपी की पिटाई का यह मामला बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक का है। पिटाई में आरोपी युवक की जान भी जा सकती थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांध रखा है और उसकी पिटाई कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने युवक को गु्स्साई भीड़ के चंगुल से बचा लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक बाइक चोरी करते पकड़ा गया युवक चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour