मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Women taught lesson to mobile thief
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (22:33 IST)

महिलाओं ने मोबाइल चोर को सिखाया सबक, वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

महिलाओं ने मोबाइल चोर को सिखाया सबक, वायरल हुआ पिटाई का वीडियो - Women taught lesson to mobile thief
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहल्लापुर रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 2 बुर्कापोश महिलाएं मोबाइल चोर को जमकर पिटाई करती नजर आ रही हैं। जहां एक महिला ने उस आरोपी के बाल पकड़े वहीं दूसरी महिला ने थप्पड़ों की बौछार कर दी। इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे, वहीं पिट रहा चोर महिलाओं के पैर छूकर माफी मांगता नजर आया। महिलाओं और स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
 
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली 2 मुस्लिम महिलाएं कहीं जा रही थी। तभी पीछे से आए एक बाइक सवार युवक महिला के हाथ से मोबाइल खींचकर भागने लगा। महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़कर महिलाओं को सौंप दिया। गुस्से से तमतमाते हुए बुर्का पहनी हुईं दोनों महिलाओं मोबाइल चोर पर दनादन हाथ साफ करने शुरू कर दिए।
 
चोर बार-बार हाथ जोड़कर, पैर छूकर इन महिलाओं सें माफी मांगते हुए कह रहा था कि वह 2 बेटियों का बाप है, इस नाते माफ कर दो। आसपास के लोगों को चोर ने बताया कि वह थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का ही रहने वाला है। उससे गलती हो गई, अब वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा।
 
मेरठ पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। चोर की पिटाई का यह वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Jharkhand News : झारखंड में पूर्व BJP विधायक की दादागिरी, युवक से थूक चटवाया