गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh's new guest house to be built in Ayodhya, Prayagraj, Bengaluru and Delhi
Written By Author संदीप श्रीवास्तव
Last Updated :अयोध्या , मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (21:45 IST)

अयोध्या, प्रयागराज, बेंगलुरु और दिल्ली में बनेगा उत्तरप्रदेश का नया अतिथिगृह : योगी आदित्यनाथ

अयोध्या, प्रयागराज, बेंगलुरु और दिल्ली में बनेगा उत्तरप्रदेश का नया अतिथिगृह : योगी आदित्यनाथ - Uttar Pradesh's new guest house to be built in Ayodhya, Prayagraj, Bengaluru and Delhi
Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामनगरी अयोध्या, तीर्थराज प्रयागराज, बेंगलुरु (कर्नाटक) व दिल्ली में नए अतिथिगृह स्थापित करने करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार, 7 अगस्त को राज्य संपत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य अतिथियों के लिए प्रयागराज व अयोध्या में नए गेस्ट हाउस की आवश्यकता है, इसी प्रकार बेंगलुरु में भी नया अतिथिगृह बनाया जाना चाहिए। इनके लिए यथाशीघ्र भूमि चिन्हित की जाए।
 
वहीं दिल्ली में यूपी भवन और यूपी सदन के साथ-साथ द्वारका स्थित नव लोकार्पित अतिथिगृह 'इन्द्रप्रस्थ' की उपलब्धता के बाद भी वहां एक नए अतिथिगृह की बड़ी आवश्कयता है। गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 148 में इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। इसका उपयोग किया जा सकता है, वहीं लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित निर्माणाधीन 'गोमती' अतिविशिष्ट अतिथिगृह का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा कर करने के भी निर्देश दिए।
 
विधायक निवासों व अतिथिगृहों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भवनों में सुविधा व सुरक्षा पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में स्थित राज्य सरकार के अतिथिगृहों में आने वाले आगंतुकों को स्वागत सत्कार से लेकर भोजन व रूम सर्विस तक में सुखद अनुभव हो।
 
सीसीटीवी व फायर सेफ्टी सहित भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध होने चहिए। मुख्यमंत्री ने हर विधायक निवास में मानक के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
 
अतिथिगृहों में उच्चस्तरीय सेवाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने यहां फील्ड विशेषज्ञों की सेवाएं लेने की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से हमें योग्य एवं हॉस्पिटैलिटी में दक्ष युवाओं को अतिथिगृहों में तैनात करना चाहिए।
 
वहीं नियमित कर्मचारियों की योग्यता, दक्षता और कार्य व्यवहार की ग्रेडिंग कराए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्मिकों की पदस्थापना इसी ग्रेडिंग के आधार पर ही की जाए। साथ ही विभाग में नीति के अनुरूप स्थानांतरण किया जाए।
 
आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं दे रहे कार्मिकों के पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने राज्यपालों, न्यायमूर्तिगणों, विदेशी अतिथियों व अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों के प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत सत्कार के प्रबंध करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यकतानुरूप नए वाहन भी क्रय किए जाएं, साथ ही नियमित अंतराल पर वाहन चालकों का मेडिकल चेकअप भी कराया जाए।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आखिर राज्यसभा में शाह और खरगे किस बात को लेकर हुई थी बहस