रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rescue of 9 people trapped in the stormy rains on the mountains and in spate of rivers
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated :देहरादून , मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (19:24 IST)

Dehradun: पहाड़ों पर आफत की बारिश व नदियों के उफान में फंसे 9 लोगों का रेस्क्यू

Dehradun: पहाड़ों पर आफत की बारिश व नदियों के उफान में फंसे 9 लोगों का रेस्क्यू - Rescue of 9 people trapped in the stormy rains on the mountains and in spate of rivers
torrential rain in the mountains: देहरादून (Dehradun) में पहाड़ों पर आफत की बारिश (Heavy rains) ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों में जलस्तर बढ़ जाने से पार करते समय लोग पानी के तेज बहाव में फंस रहे हैं, वहीं पानी की आवाज की तेज कलकल ध्वनि मन में डर पैदा कर रही है।
 
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र की सारना नदी के बीच सोमवार को 10 लोग फंस गए। लोगों के फंसे होने की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने पाया कि एक कंपनी में काम करके घर लौटते वक्त पानी के तेज बहाव में 5 पुरुष और 5 महिलाएं फंस गए हैं। तुरंत फायरकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पानी के भंवर में फंसे 9 लोगों को बाहर निकाला।
 
रेस्क्यू में सुरक्षित 9 को बाहर निकालने के बाद पुलिस और फायर टीम ने देखा कि एक युवती मिसिंग है। सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। रेस्क्यू टीम ने ड्रैगन लाइट की मदद से सर्च करते हुए देखा कि घटनास्थल से 100 मीटर दूर एक लड़की नदी के बीच में बह रही है।
 
आनन-फानन में पुलिस व फायर टीम ने बह रही महबिश का रेस्क्यू किया। पानी में बहने के चलते उसकी हालत खराब हो गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सारना नदी पार करते हुए काफी लोग फंस गए थे और स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन का प्रयोग करते हुए उन्हें पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AIIMS में आग के एक दिन बाद आपातकालीन व एंडोस्कोपिक सेवाएं बहाल