HP Board 12th Exam: हिमाचल प्रदेश में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
नई दिल्ली। पिछले दिनों सीबीएसई द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने के बाद राज्य बोर्डों द्वारा भी परीक्षाएं रद्द करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश ने भी 12वीं बोर्ड (HP Board 12th Exam 2021 Cancelled) की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
शनिवार शाम को राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया।
जानकारी के मुताबिक बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अंकों का निर्धारण केन्द्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड (CBSE) के फार्मूले के आधार पर ही किया जाएगा। इस फार्मूले असंतुष्ट विद्यार्थियों को स्थतियां सामान्य होने का बाद परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 12वीं कक्षा का एक ही पेपर हुआ था, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बाकी विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।