गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. its true that china is trying to strengthen its infrastructure in our border area that aligns with tibet says himachal pradesh cm jairam thakur
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (21:26 IST)

चीन फिर चल रहा चाल : सीमा पर बना रहा है सड़कें और पक्के मकान, CM जयराम ठाकुर ने दी बड़ी जानकारी

चीन फिर चल रहा चाल :  सीमा पर बना रहा है सड़कें और पक्के मकान, CM जयराम ठाकुर ने दी बड़ी जानकारी - its true that china is trying to strengthen its infrastructure  in our border area that aligns with tibet says himachal pradesh cm jairam thakur
शिमला। भारत से बातचीत के बीच चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को एक बड़ी जानकारी दी है। चीन सीमा पर सड़कें और पक्के मकान बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चीन भारत के साथ लगने वाली तिब्बत सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा है। इसकी रिपोर्ट वे केंद्र सरकार को देंगे।  
 
हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति जिले के शामडो में भारत-चीन सीमा क्षेत्र का दौरा करने के अगले दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे शीघ्र ही दौरे की अपनी रिपोर्ट से केंद्र को अवगत कराएंगे।
 
ठाकुर ने कहा कि पिछले साल चीनी हेलीकॉप्टरों द्वारा राज्य की हवाई सीमा का कथित उल्लंघन किए जाने, सीमा के समीप सड़कें बनाने समेत कुछ निर्माण गतविधियों की सूचना मिलने के बाद वे सीमावर्ती क्षेत्र गए थे।
 
मुख्यमंत्री ठाकुर कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ के इन आरोपों के बीच संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे कि चीन की निर्माण गतिविधियों से ग्रामीणों में ‘असुरक्षा की भावना’ है। ठाकुर ने आरोपों से इनकार किया और कांग्रेस नेता से सीमा से संबंधित मुद्दे पर राजनीति से दूर रहने का आह्वान किया।
 
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा था कि चीन लगातार सीमा पर पक्के मकान और सड़कें बना रहा है, मुख्यमंत्री इस विवाद को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर समय रहते मुख्यमंत्री ने दौरा किया होता तो बात यहां तक न पहुंचती।
ये भी पढ़ें
Realme X7 Max 5G हुआ लांच, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ये हैं फीचर्स