शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. E-Pass on names of Amitabh and Trump in Himachal Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (07:47 IST)

हिमाचल में प्रवेश के लिए अमिताभ बच्चन और ट्रंप के नाम पर ई-पास

हिमाचल में प्रवेश के लिए अमिताभ बच्चन और ट्रंप के नाम पर ई-पास - E-Pass on names of Amitabh and Trump in Himachal Pradesh
शिमला। शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है।
 
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य में प्रवेश लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी किए गए।
 
पुलिस के अनुसार, ट्रंप और अमिताभ के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर इस संबंध में शिमला ईस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।
उल्लेखीय है कि हिमाचल में एंट्री के लिए ई-पास की सुविधा दी गई है। पर्यटकों को भी राज्य में प्रवेश की इजाजत है। हालांकि राज्य में प्रवेश के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।