गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. russia fires 728 drones and 13 missiles on ukraine
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (15:16 IST)

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर बरसाए 728 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी

russia ukraine war
Russia Ukraine war : यूक्रेनी वायुसेना ने बुधवार को दावा किया कि रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ‘शाहिद’ और ‘डिकॉय’ ड्रोन से हमला किया और 13 मिसाइलें दागीं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन को रक्षात्मक हथियार देने के एलान के बाद रूस ने बौखलाहट में यह कार्रवाई की।
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर पश्चिमी यूक्रेन में पोलैंड और बेलारूस सीमा के पास स्थित शहर लुत्स्क सबसे अधिक प्रभावित है जबकि 10 अन्य क्षेत्रों में भी हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि रूस के शाहिद ड्रोन का मुकाबला करने के लिए विकसित यूक्रेनी ‘इंटरसेप्टर ड्रोन’ काफी कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया गया है और ड्रोनों का घरेलू उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
 
लुत्स्क में यूक्रेनी सेना के हवाई अड्डे हैं। मालवाहक विमान और लड़ाकू विमान नियमित रूप से शहर के ऊपर से उड़ान भरते रहते हैं। आपातकालीन दल क्षति का आकलन करने में जुटे हैं, इसलिए तत्काल किसी के हताहत की सूचना नहीं मिल पाई है।
 
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन को मार गिराया जबकि 415 ड्रोन तथा सात मिसाइलें रडार से बचकर निकल गए या उन्हें अवरुद्ध(जाम) कर दिया गया।
edited by : Nrapendra Gutpa 
ये भी पढ़ें
5 स्मार्ट तरीके जिनसे बचा सकते हैं किराने की खरीदारी में ढेर सारा पैसा, जानिए कैसे करें मनी सेविंग शॉपिंग