मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2874 policemen in Himachal Pradesh infected with Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (18:54 IST)

हिमाचल प्रदेश में अब तक 2874 पुलिसकर्मी Corona से संक्रमित, 5 की मौत

हिमाचल प्रदेश में अब तक 2874 पुलिसकर्मी Corona से संक्रमित, 5 की मौत - 2874 policemen in Himachal Pradesh infected with Corona
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की चुनौती से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। राज्य में अब तक 2,874 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,378 पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 496 अपना उपचार करा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडु ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। महामारी की पहली लहर के दौरान चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी, जबकि दूसरी लहर में एक पुलिसकर्मी की जान गई है।

डीजीपी ने मीडिया को बताया कि राज्य में अब तक 2,874 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,378 पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 496 अपना उपचार करा रहे हैं। दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। डीजीपी ने बताया कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मी कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona काल में प्रधानमंत्री मोदी का नया मंत्र- जहां बीमार, वहीं उपचार...