शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Government preparing to ban the sale of meat in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जुलाई 2022 (18:22 IST)

खुले में नहीं बिकेगा मांस, प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार

खुले में नहीं बिकेगा मांस, प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार - Government preparing to ban the sale of meat in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से 2 साल तक बंद रही कांवड़ यात्रा अब फिर से शुरू होने जा रही है। यह यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी और एक पखवाड़े तक चलेगी।

खबरों के अनुसार, स्थानीय, जिला और पुलिस प्रशासन इसे सुनिश्चित करने के लिए मांस व्यापारियों से संपर्क कर रहा है। शिव भक्तों की आस्था से जुड़ी कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी और एक पखवाड़े तक चलेगी।

कांवड़ यात्रियों के लिए निर्धारित मार्गों पर स्वच्छता का ध्यान रखने और वहां खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के अलावा पर्याप्त प्रकाश व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

कांवड़ियों की सर्वाधिक संख्या वाले इलाके मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा, हाल ही में मैंने संभाग के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ यात्रा से जुड़ी व्यवस्था करने का काम जोरों पर है।

उल्‍लेखनीय है कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की भी परंपरा शुरू हुई थी। योगी ने ही कांवड़ यात्रा में डीजे पर लगा प्रतिबंध भी हटाया था।
ये भी पढ़ें
सलमान चिश्ती के मोबाइल में मिले नए वीडियो, नूपुर का सर कलम करने पर किया था इनाम का ऐलान