मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM योगी का टैटू
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी फैन्स से बिलकुल अलग है। इस जबरा फैन का नाम है यामीन सिद्दीकी। उन्होंने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू ही बनवा लिया है।
इस शख्स का नाम है यामीन सिद्दीकी। 23 साल के यामीन योगी को अपना आदर्श मानते हैं। जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त में उनका घर है। उनका स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार है।
यामीन शुरू से ही उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से प्रभावित हैं। उनकी दीवानगी मुख्यमंत्री के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्मदिवस (5 जून) पर उन्हें विशेष उपहार देने के लिए अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया।