गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Muslim youth got CM Yogi's tattoo inked on his chest
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जून 2022 (00:24 IST)

मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM योगी का टैटू

मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM योगी का टैटू - Muslim youth got CM Yogi's tattoo inked on his chest
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी फैन्स से बिलकुल अलग है। इस जबरा फैन का नाम है यामीन सिद्दीकी। उन्होंने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू ही बनवा लिया है।
 
इस शख्स का नाम है यामीन सिद्दीकी। 23 साल के यामीन योगी को अपना आदर्श मानते हैं। जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त में उनका घर है। उनका स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार है।
 
यामीन शुरू से ही उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से प्रभावित हैं। उनकी दीवानगी मुख्यमंत्री के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्मदिवस (5 जून) पर उन्हें विशेष उपहार देने के लिए अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया।