योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईपीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शनिवार सुबह 21 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर के एसपी बदले गए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
उत्तरप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है। इनमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। सरकार की तरफ से ये तबादले शुक्रवार की देर रात किए गए हैं जिसके मुताबिक मऊ, सीतापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।
उत्तरप्रदेश शासन द्वारा किए गए बदलाव में अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात रहे आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी परिक्षेत्र अयोध्या बनाया गया है। करीब 2 साल के बाद फिर से अयोध्या परिक्षेत्र में डीआईजी पद के अफसर की तैनाती की गई है। इनके अलावा और भी कई अफसरों के तबादले किए गए हैं।