गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Sarkar 2.0 of Uttar Pradesh completed 100 days
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जुलाई 2022 (16:38 IST)

योगी राज 2.0 के 100 दिन कैसे रहे, जानिए खुद मुख्‍यमंत्री आदित्यनाथ से

योगी राज 2.0 के 100 दिन कैसे रहे, जानिए खुद मुख्‍यमंत्री आदित्यनाथ से - Yogi Sarkar 2.0 of Uttar Pradesh completed 100 days
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया। सीएम ने कहा कि कहा कि शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे। मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिन पर हम व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा सकते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अपनी इस शुरुआती कार्य अवधि का ब्योरा पेश करते हुए कहा कि शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे। राज्य सरकार ‘जो कहा सो किया’ के परंपरागत अभियान को आगे बढ़ा रही है।
 
अगले 5 वर्ष की कार्य योजना तैयार : आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें जो दूसरा कार्यकाल दिया है, उसमें हम एक नई उड़ान के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिन पर हम व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा सकते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने अगले 5 वर्षों की कार्य योजना तैयार की है और वर्तमान में हम इसके तहत तय किए गए 100 दिन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो तक देश की प्रगति और समृद्धि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 
अपराधियों पर कठोर कार्रवाई : उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों के अंदर राज्य में ‘ई-विधान’ लागू किया गया। पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-पेंशन की सुविधा लागू की गई। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर जारी राज्य सरकार के 100 दिन के कार्यों के रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, पिछले 100 दिनों के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-तृतीय के तहत 80,224 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
 
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा : उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा किया गया। वहीं, देश की सबसे बड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजना यानी गंगा एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो गया है। जेवर में ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
 
आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर स्थापित ध्वनि प्रदूषक 74,385 लाउडस्पीकर को बिना किसी प्रतिरोध के हटवाया गया। इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है।
उच्च सदन कांग्रेस मुक्त : मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव तथा विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिली जीत राज्य सरकार की नीतियों और कार्यों के प्रति जनता के अपूर्व समर्थन और विश्वास के प्रत्यक्ष प्रमाण है। विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित होने पर 87 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश विधानमंडल का उच्च सदन कांग्रेस से मुक्त हो गया है।