रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big negligence in the security arrangements of Chief Minister Yogi Adityanath, 8 policemen suspended
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (18:10 IST)

CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 8 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 8 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड - Big negligence in the security arrangements of Chief Minister Yogi Adityanath, 8 policemen suspended
शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, सुबह एयरपोर्ट जाते समय मुख्‍यमंत्री योगी की फ्लीट में बाहरी वाहन घुस गए थे।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर में कार्यक्रम था। दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री योगी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जा रहे थे।इसी दौरान उनकी फ्लीट के सामने कुछ बाहरी वाहन आ गए।

हालांकि अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया। लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट से पूरब तक वाहनों को रोकने के लिए जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने लापरवाही बरती है। इंस्पेक्टर और दारोगा के पास वायरलेस हैंडसेट ही नहीं था।

एसएसपी ने एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
Maruti की धमाकेदार कार की होने वाली है इंट्री, Tata Punch को मिलेगी कड़ी टक्कर