बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 8 labourers dead, 15 injured in blast at factory in UPs Hapur, rescue underway
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (23:44 IST)

UP : हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्टरी का बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

UP : हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्टरी का बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश - 8 labourers dead, 15 injured in blast at factory in UPs Hapur, rescue underway
हापुड़। उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में एक फैक्टरी का बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी में यह बड़ा हादसा हुआ है।

हादसे के समय फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे, अचानक से बॉयलर फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गईं। कारखाने में घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लग गई है। 
धौलाना थाना क्षेत्र में रूही इंडस्ट्रीज से एक फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। इस फैक्ट्री में टॉयगन के मेटीरियल बनाया जाता है। शनिवार की दोपहर सवा 3 बजे अचानक फैक्टरी का बॉयलर भीषण विस्फोट के साथ फट गया, जिसके कारण चारों तरफ आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्टरी में काम करने वाले करीब 2 दर्जन मजदूर वहीं फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मेरठ मंडल के कमीश्नर और मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये है, फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है। मेरठ रेंज के आईजी का कहना है कि फैक्ट्री किन नियमों और शर्तों पर चल रही थी, मानकों के अनुरूप काम हो रहा था या नही इसकी जांच करवाई जा रही है, यदि कोई दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में बॉयलर फटने से हुई 8 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच और घायलों के समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए है।