गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. a horrific incident after the blast at a chemical factory in vadodara
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (22:54 IST)

गुजरात के वडोदरा की एक केमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग

गुजरात के वडोदरा की एक केमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग - a horrific incident after the blast at a chemical factory in vadodara
अहमदाबाद। गुजरात के वड़ोदरा शहर के बाहर स्थित नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट रसायन उत्पादन संयंत्र के एक हिस्से में गुरुवार शाम भयावह आग लग गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कारखाने के आसपास रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

वड़ोदरा के जिलाधिकारी आरबी बराड़ ने कहा, भयावह आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से निकले धुएं की चपेट में आ गए सात लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियातन कारखाने के पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। 
वड़ोदरा दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम को जब कारखाने में आग फैलनी शुरू हुई तो शक्तिशाली विस्फोट भी हुआ। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।(भाषा)