• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Former Mumbai Mayor Datta Dalvi arrested
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2023 (11:51 IST)

Maharashtra: सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, पूर्व मेयर दत्ता दलवी गिरफ्तार

Maharashtra: सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, पूर्व मेयर दत्ता दलवी गिरफ्तार - Former Mumbai Mayor Datta Dalvi arrested
मुंबई। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता और शहर के पूर्व महापौर दत्ता दलवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
भांडुप थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रविवार को उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना द्वारा उपनगर भांडुप में एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें दलवी ने कथित तौर पर शिंदे के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए। इस आधार पर दलवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी के अनुसार दलवी को बुधवार को भांडुप इलाके से गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इजराइली बंधकों को रिहा किए जाने का स्वागत, UN में क्या बोला भारत?