शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. FIR against Priya Prakash
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (11:43 IST)

एक गाने से स्टार बनीं प्रिया पी वारियर के खिलाफ एफआईआर

Priya P Variyar
हैदराबाद। मलयाली फिल्म 'ओरू अदार लव' के एक गाने के वायरल होने के बाद उसकी अभिनेत्री प्रिया पी वारियर रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गईं। हालांकि उनके खिलाफ कुछ मुस्लिम युवकों ने हैदराबाद में भावनाएं आहत होने का मामला दर्ज कराया है। 
 
यह एफआईआर फलकनुमा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। इसमें प्रिया प्रकाश के अलावा 'मनिकया मलराया पूवी' गाने के निर्माताओं के भी नाम है।
 
युवकों का आरोप है कि फिल्म 'ओरु अदार लव' का गाना 'मनिकया मलराया पूवी' जब अंग्रेजी में अनुवाद किया जाता है तो ये मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करता है।
ये भी पढ़ें
हार्ले डेविडसन पर उच्च आयात शुल्क, मोदी से नाराज हुए ट्रंप