गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Priya P. Warrior, Social Media
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (23:21 IST)

केरल की अभिनेत्री प्रिया के रातोंरात हुए 25 लाख फॉलोअर्स

केरल की अभिनेत्री प्रिया के रातोंरात हुए 25 लाख फॉलोअर्स - Priya P. Warrior, Social Media
तिरूवनंतपुरम। मलयाली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के एक गाने के वायरल होने के बाद उसकी अभिनेत्री प्रिया पी वारियर रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गयीं। फोटो शेयरिंग साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर उन्हें 25 लाख नए लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया।
 
 
उमर लुलू द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 12वीं के छात्रों की कहानी बयां करती है और इसमें नवोदित कलाकारों ने काम किया है। बतौर अदाकारा प्रिया की यह पहली फिल्म है। गाने के वीडियो में अपनी भाव भंगिमा से प्रिया ने लोगों का मन मोह लिया।
 
लोगों से मिले से भावविभोर हुई अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैंने वह किया जो मुझसे करने को कहा गया था और मुझे कभी भी उम्मीद नहीं थी कि यह इतना हिट हो जाएगा।’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘इस प्यार के लिए आप सब का शुक्रिया।’ 
 
ये भी पढ़ें
विदेशी महिला का यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार