बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Assembly Speaker Chashma Kerala Assembly Speaker
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (17:25 IST)

विधानसभा अध्यक्ष के 50 हजार के चश्मे पर मचा बवाल

विधानसभा अध्यक्ष के 50 हजार के चश्मे पर मचा बवाल - Assembly Speaker Chashma Kerala Assembly Speaker
तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने करीब 50,000 रुपए का एक चश्मा खरीदा है और पहले ही नकदी की कमी से जूझ रहे राज्य ने उन्हें इसके लिए भुगतान किया है जिस पर विवाद पैदा हो गया है। माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के 2018-19 का बजट पेश करने के एक दिन बाद महंगे चश्मे की खबर सामने आई।

बजट में नकदी के संकट को खत्म करने के लिए कड़े वित्तीय अनुशासनों की वकालत की गई है। कोच्चि के वकील डीबी बीनू की आरटीआई पर जवाब देते हुए विधानसभा सचिवालय ने बताया कि अध्यक्ष ने चश्मे पर 49,900 रुपए खर्च किए जिसमें 4,900 रुपए चश्मे के फ्रेम पर और 45,000 रुपए लैंस पर खर्च किए गए।

अध्यक्ष को 5 अक्टूबर 2016 से इस साल 19 जनवरी के बीच 4.25 लाख रुपए की राशि अदा की गई। इस बीच विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर चश्मा खरीदा गया। बीनू ने बताया कि उन्होंने श्रीरामकृष्णन द्वारा दिए गए बिलों की प्रति भी मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि वे विधानसभा सचिवालय द्वारा अधूरी जानकारी दिए जाने के खिलाफ राज्य सूचना आयोग का रुख करेंगे। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा के 28,000 रुपए का चश्मा खरीदने पर विवाद पैदा हो गया था। मंत्री को चश्मे के लिए भुगतान किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खबर