गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Afghanistan on pakistani terrorism
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (11:39 IST)

आतंकवाद का उद्भव पाकिस्तान से हो रहा: अफगानिस्तान

आतंकवाद का उद्भव पाकिस्तान से हो रहा: अफगानिस्तान | Afghanistan on pakistani terrorism
इंदौर। अफगानिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अब्दुल रउफ इब्राहिमी ने आतंकवाद को दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए रविवार को ‘सबसे बड़ा खतरा’ बताया और कहा कि इसका उद्भव पाकिस्तान से हो रहा है।
 
इब्राहिमी ने दक्षिण एशियाई देशों के स्पीकरों के सम्मेलन से बातचीत में कहा, 'आज सीमा पार आतंकवाद क्षेत्र में शांति और खुशहाली के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भारत और अफगानिस्तान से बेहतर इसे कोई नहीं समझ सकता है क्योंकि हम दोनों इस समस्या के शिकार हैं।'  
 
शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देश की गैर मौजूदगी का कारण उन्हें भलीभांति ज्ञात है। उन्होंने कहा, 'पड़ोसी देश के तौर पर वो अगर यहां होते तो हमें अच्छा लगता। (भाषा): 
 
ये भी पढ़ें
आईएस ने किया काहिरा विस्फोट का विडियो प्रसारित