मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. farmers protest inPunjab
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 18 नवंबर 2018 (07:47 IST)

पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, 35 रेलगाड़ियां रद्द, 71 पर असर

पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, 35 रेलगाड़ियां रद्द, 71 पर असर - farmers protest inPunjab
नई दिल्ली। पंजाब में दसुआ के पास किसानों के प्रदर्शन की वजह से 35 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है और अन्य ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। किसानों ने सरकार द्वारा गन्ने का बकाया न चुकाने के विरोध में रेल की पटरियों को बाधित किया है।
 
रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आंदोलन दोपहर सवा 12 बजे शुरू हुआ था और अब भी जारी है।
 
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि दसुआ और खुदा कुराला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग ए-82 पर करीब 250 प्रदर्शनकारी अचानक से जमा हो गए और पटरियों पर बैठ गए। इससे रेल यातायात बाधित हुआ।
 
उन्होंने कहा कि इस वजह से करीब 35 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 16 का मार्ग बदला गया तथा 20 ट्रेनों को निर्धारित गंतव्य से पहले ही खत्म कर दिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हरियाणा के सीएम बोले, एक दिन की अनबन पर रेप का केस दर्ज करा देती हैं लड़कियां