• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bulldozer runs on the house of the student who committed stabbing in Udaipur
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (16:50 IST)

Udaipur Violence News : उदयपुर में चाकूबाजी करने वाले छात्र के घर पर चला बुलडोजर

Udaipur Violence News : उदयपुर में चाकूबाजी करने वाले छात्र के घर पर चला बुलडोजर - Bulldozer runs on the house of the student who committed stabbing in Udaipur
Udaipur Violence News : राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी के आरोपित छात्र के अवैध मकान पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। जांच में पाया गया कि घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है। आरोपित का बिजली कनेक्शन काटा गया और नोटिस के बाद घर को ध्वस्त कर दिया गया। गिराने से पहले मकान को खाली भी कराया गया। आरोपी यहां पर किराए के मकान में रहता था।
शुक्रवार को ही पुलिस ने आरोपित छात्र को हिरासत में ले लिया था। छात्र के पिता को भी गिरफ्‍तार किया गया था। शुक्रवार को उग्र भीड़ ने एक गैरेज के सामने खड़ी कारों को आग लगा दी थी।
 
सहपाठी पर चाकू से किया था हमला : उदयपुर में एक स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र पर सहपाठी ने चाकू से हमला किया था। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। हालांकि छात्र पर चाकू से हमले का कारण पता अभी तक नहीं चला है। घायल छात्र आईसीयू में भर्ती है। हिन्दू संगठनों ने बाजारों और पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया था।

शुक्रवार को दिया गया था नोटिस : प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर रात को आरोपी को मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद शनिवार दोपहर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मकान खाली कराया गया।
 
वन विभाग की जमीन पर बना था मकान : पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी ने दो जेसीबी मशीनों को लगाकर आरोपी के पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी का मकान वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है। वन विभाग की ओर से छह महीने पूर्व भी मकान हटाने का नोटिस दिया गया था। 

इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद : घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल हो गया और कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं शुरू हो गई। उपद्रवियों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया. हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक सभी (निजी और सरकारी) स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। घटना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
लखनऊ एयरपोर्ट पर अलार्म बजने से हड़कंप, जानिए क्‍या है मामला...