• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat to bomb Jaipur airport
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (21:26 IST)

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

कोलकाता हवाई अड्‍डे को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी - Threat to bomb Jaipur airport
Threat to bomb Jaipur airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बम विस्फोट करने की धमकी मिलने बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस के अनुसार किसी ने ईमेल के जरिए यह धमकी दी है।
 
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर हवाई अड्डे को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर बम रखा गया है।
अब ईमेल भेजने वाले की तलाश : उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके इसके बाद खोजी कुत्तों के दस्ते, बम निरोधक दस्ते और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की, हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‍डे को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि जब एजेंसियों ने इसकी जांच की तो यह धमकी अफवाह निकली। कोलकाता में भी ईमेल से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala