शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. firing at punjab national bank in jaipur
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (16:15 IST)

जयपुर में बैंक लूटने का प्रयास, कैशियर को मारी गोली

झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में घुसे 2 बदमाश

जयपुर में बैंक लूटने का प्रयास, कैशियर को मारी गोली - firing at punjab national bank in jaipur
Jaipur crime news : जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में 2 बदमाशों ने शुक्रवार सुबह सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में लूट की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने बैंक के कैशियर को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में हुई। जैसे ही बैंक खुला दो नकाबपोश बदमाश घुस गए और उन्होंने वहां मौजूद तीन कर्मचारियों को बंदूक का भय दिखा कर एक कमरे में बैठा दिया और नकदी लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान बैंक के कैशियर नरेंद्र सिंह वहां आ गए तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी।
 
पुलिस के अनुसार गोली कैशियर के पेट में लगी, उनका उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन एक पुलिस कांस्टेबल व लोगों की मदद से एक आरोपी को घटना स्थल पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरे को बाद में पकड़ा गया।
 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि कैशियर को देसी रिवाल्वर से गोली मारी जो उसके पेट में लगी। बदमाशों के पास एक देसी रिवाल्वर व एक नकली रिवाल्वर थी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कहां है अलेक्सेई नवाल्नी का शव, क्‍या हैं इस मौत के रहस्‍य?