शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DSP posted on khanori border dies due to heart attack
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (14:40 IST)

खनौरी में DSP दिलप्रीत सिंह की मौत, जिम में कसरत के दौरान आया था हार्ट अटैक

राष्ट्रीय स्तर के तैराक थे दिलप्रीत सिंह

dilpreet singh
Punjab news in hindi : लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा में बने जिम में कसरत करने के लिए आए डीएसपी दिलप्रीत सिंह गिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे इन दिनों खनौरी बॉर्डर पर तैनात थे।
 
1992 में बतौर एएसआई भर्ती हुए दिलप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं। हार्टअटैक के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, कल, हमने अपने बहादुर डीएसपी दिलप्रीत सिंह को खो दिया, जो संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। दिलप्रीत ने 31 वर्षों से अधिक समय तक पंजाब पुलिस और पंजाब के लोगों की सेवा की।
 
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन करने के लिए सब कुछ करेंगे। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Aditya-L1 पर लगे पेलोड के उन्नत सेंसरों ने cme के प्रभाव का लगाया पता