गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. After mother death, father became a beast, raping for 5 years
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (10:17 IST)

मां की मौत के बाद पिता बना हैवान, 5 साल से कर रहा था रेप, फिर ऐसे हुआ खुलासा

पिता ने पीड़िता के बाल कटवा दिए ताकि वो घर से बाहर न निकल सके

मां की मौत के बाद पिता बना हैवान, 5 साल से कर रहा था रेप, फिर ऐसे हुआ खुलासा - After mother death, father became a beast, raping for 5 years
After mother death father raped daughter : मां की मौत के बाद एक पिता अपनी बेटी के लिए हैवान बन गया। जैसे ही मां की मौत हुई तो पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। करीब 5 साल तक वो यह हैवानियत को अंजाम देता रहा। मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है।

मां की मौत के बाद पिता ने पीड़िता के बाल कटवा दिए, जिससे वो घर से बाहर न जाए। इतना ही नहीं पहली बार प्रेगनेंट हुई तो अबॉर्शन करवा दिया। अब वो दूसरी बार 3 महीने की प्रेगनेंट हो गई है।

पीड़िता 16 अप्रैल 2024 को किसी तरह घर से भागी। पूरी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारी। 17 अप्रैल की सुबह गाजियाबाद कोर्ट पहुंची और अपनी दुखभरी कहानी सुनाई, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। कोर्ट के निर्देश के बाद 19 अप्रैल को गाजियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को नारी निकेतन भेजा गया है।

पीड़िता की उम्र 18 साल है। 14 साल की उम्र से उसके साथ रेप हो रहा था। घर में पिता के अलावा सिर्फ छोटा भाई रहता है। उसको खबर थी, लेकिन चुप रहता था। साक्ष्य के लिए लड़की ने रेप का वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को दिखया, लेकिन सब चुप रहे। इसलिए पुलिस ने FIR में लड़की के भाई, चाचा और ताऊ समेत 6 लोगों को भी आरोपी बनाया है। पीड़िता के मुताबिक 2018 में उसकी मां का बीमारी की वजह से निधन हो गया, उस वक्त वह 13 साल की थी। मां की मौत की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई और नींद की गोली लेने लगी। इसी का फायदा उठाकर पिता ने उसके साथ गलत काम किया। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो इसकी जानकारी चची को दी।

छह लोगों पर केस दर्ज : मामले में उन्होंने मोदीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन पैसा देकर मामला शांत करा दिया गया। इस बीच वह गर्भवती हो गई तो परिवार ने सहारनपुर में उसका एबॉर्शन करवा दिया। पिता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। ACP पूनम मिश्रा ने बताया कि जांच में मामला सही पाया गया है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 323, 504, 506, 313, 120बी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
अपने नंबर देख बेहोश हुआ छात्र, पहुंचा अस्पताल, क्या है मामला?