मंत्री तेजप्रताप ने कॉलर पकड़कर युवक को दिया धक्का, दर्ज कराई FIR
Bihar news : बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने गोपालगंज में एक युवक को कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने कहा - यह आधा सच है। मुझे बदनाम करने की साजिश है।
वायरल वीडियो में तेजप्रताप एक युवक को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि तेजप्रताप को इस युवक पर गुस्सा क्यों आया। मीडिया खबरों के अनुसार, तेजप्रताप ने जिस युवक को धक्का दिया वह राजद का ही कार्यकर्ता है।
तेज प्रताप यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट कू पर अपनी पोस्ट में कहा, दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम की साजिश रची गई है। ऐसा करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।
तेज प्रताप यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि सुमंत यादव शराब के नशे में था। अपने नाना जी के घर (सेलार गांव) से निकलते ही सुमंत यादव मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा। मना करने के बावजूद भी वह हटा नहीं। इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे हटाया गया।
घटनाक्रम के दौरान उसका एक वीडियो एडिट करके तेज प्रताप यादव की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह घटना अतिसंवेदनशील है। इसलिए सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta