गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Landslides started again in Chamoli's Joshimath
Last Modified: चमोली , गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (22:37 IST)

चमोली के जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला फिर हुआ शुरू

चमोली के जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला फिर हुआ शुरू - Landslides started again in Chamoli's Joshimath
Landslides started again in Joshimath : जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। इसके साथ ही भू-धंसाव वाले इलाकों में जमीन के नीचे से पानी के बहने की आवाज आ रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बरसात के आते ही एक बार फिर दरारें डरा रही हैं।

लगातार नई दरारें पड़ रही हैं। इसके साथ ही पुरानी दरारें चौड़ी हो रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दरार वाले घरों के नीचे से पानी बहने की आवाज भी सुनाई देने लगी है। इन लोगों का कहना है कि घर के नीचे से ऐसी आवाज आ रही है जैसे नीचे कोई नदी बह रही हो।

जोशीमठ में बीते पांच महीने पहले भी पानी की आवाजें सुनाई दे रही थीं। तब भी ये पता नहीं चल पाया था कि ये पानी कहां से आ रहा है। अभी भी केवल आवाज ही लोगों को सुनाई दे रही है। ये पानी कहां से आ रहा है और कहां निकल रहा है कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जिस कारण लोगों में डर का माहौल है।

सुनील वार्ड के लोग पानी के बहने की आवाज अपने घरों के फर्श में कान लगाकर सुन रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि ये आवाज कुछ ऐसी है, जैसे नीचे कोई गदेरा या नदी बह रही हो। जोशीमठ में भू-धंसाव और पानी रिसाव के आठ महीने बाद भी इसका सच बाहर नहीं आ पाया है।

इस साल की शुरुआत में ही जनवरी के महीने में जोशीमठ में भू-धंसान शुरू हो गया था, तब जोशीमठ की तलहटी में जेपी कॉलोनी में एक जलधारा फूट गई थी। उस दौरान भी कई घरों के नीचे पानी बहने की आवाज आ रही थी। तब कई एजेंसियों ने इसका अध्ययन किया था, लेकिन इसका कारण सामने नहीं आ पाया था। एक बार फिर से भू-धंसाव होने और पानी की आवाज आने से लोग बेहद डर गए हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
पांढुर्णा प्रदेश का 55वां जिला बनेगा, CM शिवराज की घोषणा,जामसांवली हनुमान मंदिर में "श्री हनुमान लोक" का भूमिपूजन