गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Firearms and ammunition seized in Manipur
Written By
Last Updated :इंफाल , शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (11:25 IST)

Manipur: सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में आग्नेयास्त्र व गोला-बारूद बरामद किए

Manipur: सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में आग्नेयास्त्र व गोला-बारूद बरामद किए - Firearms and ammunition seized in Manipur
Manipur: मणिपुर (Manipur) के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों से सुरक्षाबलों (Security forces) ने तलाशी अभियान के दौरान 4 आग्नेयास्त्र, 38 गोला-बारूद और 8 बम बरामद किए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मणिपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) ने गुरुवार रात जारी एक बयान में बताया कि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, काकचिंग, कांगपोकपी और थौबल जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान सुरक्षाबलों ने आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और बम बरामद किए।
 
बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदर्शनकारियों के जुटने की छिटपुट घटनाओं के कारण राज्य में स्थिति तनावपूर्ण रही। यह भी बताया गया कि मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों के विभिन्न जिलों में कुल 123 'नाके' (चेक पॉइंट) स्थापित किए गए और पुलिस ने विभिन्न जिलों में नियमों के उल्लंघन के संबंध में 1,581 लोगों को हिरासत में लिया है। बयान में लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और फर्जी वीडियो से सावधान रहने की अपील की गई है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शरद पवार की गुगली, बोले- पार्टी के नेता बने रहेंगे अजित पवार