गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. himachal rain : 8 buildings fall in Kullu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (15:46 IST)

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, कुल्लू में 8 इमारतें गिरी

Himachal landslide
Himachal rain : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अन्नी इलाके में गुरुवार को 8 इमारतें ढह गईं। इन्हें हाल में हुई भारी बारिश की वजह से दरारें पड़ने के बाद असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
इमारतों के धराशायी होने की वजह से आसपास धूल का गुबार और मलबा बिखर गया। इमारतों में 4-5 दिन पहले दरारें आ गई थीं तथा इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया गया था।
 
मौके पर मौजूद अन्नी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नरेश वर्मा ने कहा कि इन इमारतों में दुकान, बैंक और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान थे। हाल ही में सभी इमारतों को खाली करा लिया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा अन्नी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 के किनारे स्थित कुछ अन्य असुरक्षित इमारतों को भी एहतियान खाली करा लिया गया है।
 
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। बुधवार शाम से पालमपुर में 137 मिमी, नाहन में 93 मिमी, शिमला में 79 मिमी, धर्मशाला में 70 मिमी और मंडी में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
हिमाचल प्रदेश में इस महीने बारिश संबंधित घटनाओं में करीब 120 लोगों की मौत हुई है। 24 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक कुल 238 लोगों ने बारिश जनित घटनाओं में अपनी जान गंवाई है तथा 40 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य में बारिश की वजह से 709 सड़के बंद हैं।
ये भी पढ़ें
UPI-Lite से अब 500 रुपए तक का ऑफलाइन लेनदेन : RBI