गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Now offline transactions up to Rs 500 through UPI-Lite
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (16:32 IST)

UPI-Lite से अब 500 रुपए तक का ऑफलाइन लेनदेन : RBI

UPI-Lite से अब 500 रुपए तक का ऑफलाइन लेनदेन : RBI - Now offline transactions up to Rs 500 through UPI-Lite
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) वॉलेट के जरिए ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि गुरुवार को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी। हालांकि किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) के जरिए अब भी कुल 2,000 रुपए की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है।
 
आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। इंटरनेट सुविधा से वंचित मोबाइल फोनधारकों के लिए भी ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी। इसके लिए एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) पेश किया गया था। हालांकि इसमें सिर्फ 200 रुपए तक का ही लेनदेन किया जा सकता था।
 
कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया। इस समय इसके जरिए महीनेभर में 1 करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं। यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी की मदद से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था। एनएफसी के जरिए लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Bank Holidays : सितंबर में सिर्फ 13 दिन ही खुलेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम...