• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore ranked as cleanest city in Cleanliness Air Survey 2023
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (16:52 IST)

इंदौर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में फिर किया देश में नाम रोशन, 187 अंकों के साथ रहा प्रथम

इंदौर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में फिर किया देश में नाम रोशन, 187 अंकों के साथ रहा प्रथम - Indore ranked as cleanest city in Cleanliness Air Survey 2023
महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) व आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह (Harshika Singh) के निर्देशानुसार इंदौर शहर में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता व पर्यावरण संरक्षण में सुधार हेतु नगर निगम, इंदौर द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप इंदौर की वायु गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है जिसके तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control Board) बोर्ड द्वारा स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की जारी रैंकिंग (10 लाख आबादी से ऊपर शहरों में इंदौर) 187 अंकों के साथ इंदौर प्रथम स्थान पर रहा।
 
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की जारी रैंकिंग मैं इंदौर प्रथम स्थान रहने पर इंदौरवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गईं तथा नागरिकों द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार में निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों में दिए गए सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
 
इंदौर नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु की गईं विभिन्न गतिविधियां-
 
1. सड़कों की मैकेनाइज्ड स्वीपिंग पद्धति से निरंतर सफाई जिससे धूल के कण वातावरण में मिलने से रोकने में मदद मिलती है।
2. निर्माण एवं विद्यवंश अपशिष्ट का संग्रहण व निपटान एवं परिवहन हेतु सभी वाहनों को तारपोलिन से ढककर ले जाना अनिवार्य किया।
3. सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ग्रीन नेट से कवर करना अनिवार्य किया।
4. पारंपरिक कोयले व लकड़ी से जलने वाले तंदूर पर नियंत्रण कर उनके स्वच्छ/ग्रीन ईंधन से परिवर्तित किया।
5. विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कि 'रेड लाइट on इंजन off' व 'भट्टी free मार्केट' का संचालन कर आमजन को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागृत किया।
6. निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को शहर सीमा में रात के समय आवागमन हेतु प्रेरित किया गया।
 
इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है तथा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य निरंतर जारी रहेगा।
 
Edited by : Ravindra Gupta