गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal CM Mamata Banerjee car accident, minor head injury
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 24 जनवरी 2024 (16:26 IST)

बंगाल की CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में आई चोट

बर्धमान से कोलकाता जाते समय हुआ तृणमूल कांग्रेस नेता का एक्सीडेंट

बंगाल की CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में आई चोट - Bengal CM Mamata Banerjee car accident, minor head injury
Chief Minister Mamata Banerjee car accident: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का कार का कोहरे की वजह से बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। हालांकि ममता को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उन्हें सिर में मामूली चोटें आई हैं। 
 
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी एक मीटिंग में हिस्सा लेकर बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि काफी कोहरा था और कार को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। अचानक कार में ब्रेक लगने के कारण ममता को सिर में चोट आई है। 
 
एक अधिकारी के मुताबिक पश्चिम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस समय चोटिल हो गईं जब उनकी कार को एक अन्य वाहन की टक्कर से बचाने के लिए अचानक रोकना पड़ा। 
 
बताया जा रहा है कि ममता को पहले हेलीकॉप्टर से कोलकाता लौटना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें सड़क मार्ग से लौटना पड़ा। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी एयरक्राफ्ट क्रैश