गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Angry with snakebite, the child also bitten the snake
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (15:37 IST)

सर्पदंश से गुस्साए बच्चे ने भी सांप को काटा, सांप की मौत

सर्पदंश से गुस्साए बच्चे ने भी सांप को काटा, सांप की मौत - Angry with snakebite, the child also bitten the snake
जशपुर। छत्तीसगढ़ में नागलोक से विख्यात जशपुर जिले में सांप के काटने से एक बच्चे को इतना गुस्सा आया कि उसने भी सांप को 2 बार काट लिया। इससे सांप लहुलूहान हो गया। घटना में बच्चा तो बिलकुल स्वस्थ है, लेकिन सांप की मौत हो गई है। घटना बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में गुरुवार को हुई थी। इलाज के बाद बच्चा शनिवार को अपने घर आ गया।
 
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक बच्चे ने सांप को काट लिया जिसके बाद सांप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसे काटने वाला बच्चा सही-सलामत है। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में पहाड़ी कोरवा जनजाति के एक बच्चे को एक सांप ने काट लिया था।
 
वह बच्चा घर से कुछ दूर अपनी दीदी के यहां खेलने गया हुआ था सभी अचानक एक सांप ने उस बच्चे को काट लिया, नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने भीसांप को दांत से काट लिया और सांप की मौत होगई तथा बच्चा सही-सलामत स्वस्थ है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
तिहाड़ जेल के DG संदीप गोयल का तबादला, सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए थे वसूली के आरोप