मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मुंबई के बोरीवली में शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लगी, कोई हताहत नहीं
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (10:13 IST)

मुंबई के बोरीवली में शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लगी, कोई हताहत नहीं

Mumbai | मुंबई के बोरीवली में शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बोरीवली स्थित एक शॉपिंग मॉल में शनिवार तड़के भयंकर आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बोरीवली में एसवी मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ मॉल के तहखाने में तड़के लगभग 3 बजे आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा कि यह मॉल तीन मंजिला है और इसमें एक तहखाना भी है। आग तहखाने में लगी और 2 मंजिलों तक फैल गई। अधिकारी ने बताया कि पहले आग को दूसरे स्तर की श्रेणी में रखा गया लेकिन बाद में करीब 4 बजे इसे तीसरे स्तर और फिर 6 बजकर 25 मिनट पर चौथे स्तर की श्रेणी में रखा गया।
 
चौथे स्तर की आग में दमकल विभाग की कम से कम 16 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। अधिकारी ने कहा कि आसपास के इलाके में आसमान में काले रंग का धुआं फैल गया और आग बुझाने का काम अब भी चल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona का कहर: पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 27114 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख पार