शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मिस्र के अस्पताल में आग लगने से कोरोनावायरस से संक्रमित 7 लोगों की मौत
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (09:46 IST)

मिस्र के अस्पताल में आग लगने से कोरोनावायरस से संक्रमित 7 लोगों की मौत

Egypt | मिस्र के अस्पताल में आग लगने से कोरोनावायरस से संक्रमित 7 लोगों की मौत
काहिरा। मिस्र के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने से कोविड-19 के 7 मरीजों की मौत हो गई। अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मेाहम्मद अल शरीफ ने बताया कि मिस्र के उत्तरी तट के पास अलेक्जेंड्रिया में एक निजी अस्पताल के कोरोनावायरस कक्ष में आग लग जाने से 6 पुरुषों एवं 1 महिला की मौत हो गई।
 
नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। लोक अभियोजकों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में संकेत मिला है कि सबसे पहले आग कक्ष के एयर कंडीशनर में लगी।
v बाडरावी अस्पताल ने एक बयान में कहा कि कुछ ही सेकंड में भयानक आग लग गई और तेजी से आग फैलने के कारण हमारा कोई कर्मी हालात पर काबू नहीं कर पाया। अभियोजकों ने बताया कि अन्य 1 मरीज झुलस गया और शेष को बाहर निकाल लिया गया है। (भाषा)