सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people died after bus tanker collision in Odisha
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (14:33 IST)

ओडिशा में बस से टक्कर के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, 5 लोगों की मौत

ओडिशा में बस से टक्कर के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, 5 लोगों की मौत - 5 people died after bus tanker collision in Odisha
बरहामपुर। ओडिशा (Odisha) के गंजाम जिले में गुरुवार सुबह बस (bus) से आमने-सामने की टक्कर के बाद एक टैंकर (tanker) सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 12 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई।
 
पुलिस ने बताया कि 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 1 अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि बस में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चाय की दुकान पर बैठे अन्य 4 लोगों की भी जान चली गई।

 
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को भी 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
जिलाधिकारी दिव्या ज्योति पारिदा ने कहा कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पारिदा ने कहा कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : एम्स के रेजिडेंट डॉक्टों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट की अपील पर काम पर लौटने का फैसला