गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bulandshahar bus accident 11 people died
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2024 (09:13 IST)

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, वाहन- बस में भयंकर टक्कर, राखी पर घर जा रहे 11 लोगों की मौत

bulandshahar
Bulandshahar accident : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भयावह हादसा हो गया। हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक वाहन (मैक्स पिकअप) और निजी बस में टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को पिकअप वैन और निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा कि पिकअप वैन गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी तभी सलेमपुर थाना के करीब यह दुर्घटना हुई। उनके अनुसार इस हादसे में कुल 37 यात्री घायल हो गए जिसमें से 10 यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 27 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार बाद में एक घायल ने दम तोड़ दिया।

जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें और अन्य अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर गाजियाबाद की ओर से आ रही पिकअप वैन सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई।

मृतकों की पहचान अलीगढ़ जिले के पाली थाना इलाके के अहेरिया नगला निवासी मुकुट सिंह (35), दीन नाथ (45), ब्रजेश (18), शिशुपाल (27), बाबू सिंह (19), गिर्राज सिंह (26), सुगरपाल (35) के आवाला बुलंदशहर जिले के रामघाट थाना इलाके के ऊंचा गांव निवासी ओमकार (30) के रूप में हुई है।
भाषा/ Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर पुलिस वालों को राखी बांधेंगे, हड़ताल भी जारी