मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. train derailed in kanpur, accident or conspiracy
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (10:57 IST)

किससे टकराकर कानपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, हादसा या साजिश?

kanpur tran accident
Kanpur train accident : वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात पटरी से उतर गए। दावा किया जा रहा है कि यह हादसा रेलवे ट्रैक पर किसी वस्तु के टकराने से हुआ। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह हादसा है या साजिश। ALSO READ: कानपुर में बड़ा रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन शुक्रवार देर रात दो बजकर 35 मिनट पर कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
 
उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ। उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 20 से ज्यादा डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए।
 
ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर टकराया, जिससे इसके अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा 'कैटल गार्ड' बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस घटना में शरारती या असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की जांच कर रही हैं, क्योंकि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकरा गया।
 
टक्कर की तेज आवाज के बाद जब ट्रेन रुकी, तब उसमें सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जिस ट्रैक पर दुर्घटना हुई, उसी पर पटना-इंदौर एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर बिना किसी व्यवधान के गुजरी। हादसे की वजह से सात ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि तीन के मार्ग में बदलाव किया गया है।
 
एक रेलवे अधिकारी ने भी कहा कि ट्रेन के 16वें डिब्बे के पास हमें एक संदिग्ध वस्तु मिली है। इंजन के कैटल गार्ड को पहुंचे नुकसान को देखकर ऐसा लगता है कि इंजन इसी संदिग्ध वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों इस पर काम कर रही हैं। हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
प्रमुख संसदीय समितियों का गठन, कांग्रेस के वेणुगोपाल होंगे PAC के प्रमुख