गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. train accident sabarmati express derailed in kanpur
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (08:36 IST)

कानपुर में बड़ा रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे

ट्रेक पर बोल्डर से टकराया इंजन, हादसा या साजिश

train accident
Kanpur train accident : वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर में रात 2.35 ‍बजे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस का दावा, पटरी से कुछ संदिग्ध सामान मिला। हादसे की वजह से सात ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि तीन के मार्ग में बदलाव किया गया है।
 
लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था।

उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा तड़के ढाई बजे हुआ। उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के मारे जाने या घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
 
त्रिपाठी के मुताबिक, ड्राइवर से पूछताछ में पता चला है कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर आ टकराया, जिससे संभवतः यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेन में इंजन के अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा 'कैटल गार्ड' बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया।
 
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया।  तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।
 
इससे पहले यूपी पुलिस ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta