गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. hawda mumbai train derailed in jharkhand
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (09:22 IST)

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी

हादसे में 3 लोगों की मौत, 20 घायल

train accident
Jharkhand train accident : हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल मंगलवार तड़के झारखंड में बड़ाबंबू के पास पटरी से उतर गई। अपुष्ट जानकारी के अनुसा, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
 
बताया जा रहा है कि यह हादसा तीन बजकर 45 मिनट पर चक्रधातपुर डिवीजन के अंतर्गत, जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबंबू के पास हुआ। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। कई डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए।

राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को बड़ाबंंबू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।

क्या है हेल्पलाइन नंबर : रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं। लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 
Edited by : Nrapendra Gupta