गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi coaching centre incident case
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (00:11 IST)

Coaching Center Incident : दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच करेगी MHA की कमेटी, आतिशी ने मांगी मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट

Delhi coaching centre Incident case
Delhi coaching centre incident case : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत के मामले की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में सोमवार को एक उच्चस्तरीय समिति गठित की। समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने घटना के संबंध में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि समिति कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, सुझाव देगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के अलावा, समिति में दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त और अग्निशमन सलाहकार सदस्य होंगे तथा गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव इसके संयोजक होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में शनिवार रात बारिश के बाद पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
Delhi coaching centre incident case
दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी और सदस्यों ने मांग की कि जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
 
5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा : दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोचिंग सेंटर के चार सह-मालिकों समेत पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 12 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरने वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का चालक भी शामिल है।
आरोप है कि वाहन के वहां से गुजरने के कारण पानी का स्तर बढ़ गया और वह (पानी) तीन मंजिला इमारत के गेट को तोड़कर बेसमेंट में घुस गया। वाहन चालक के वकील ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल का किसी की जान लेने का इरादा नहीं था। वकील ने वाहन चालक को जमानत देने का अनुरोध किया, हालांकि अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी।
 
आतिशी ने मांगी मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट : दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने सोमवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार को एक पत्र लिखकर राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई घटना के संबंध में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सौंपने में देरी की ओर ध्यान दिलाया और उन्हें रात 10 बजे तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। 
उन्होंने कहा, हालांकि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि लगभग 40 घंटे बीत जाने के बावजूद, मुझे घटना के बारे में मुख्य सचिव से अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट या जानकारी नहीं मिली है। मंत्री ने कहा कि या तो दिल्ली सरकार के अधिकारी इस त्रासदी की जांच के प्रति गंभीर नहीं हैं, या फिर वे किसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour