गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Neelesh rai, UPSC student died of electricity in delhi
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2024 (10:37 IST)

खुला तार बना था UPSC छात्र की दर्दनाक मौत की वजह, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Neelesh rai
दिल्ली के पटेल नगर में बीते हफ्ते एक 26 साल के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी। जानकारी मिली थी कि मृत छात्र दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) यानी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अब इस पूरे मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की जांच में पता लगा है कि बिजली के एक खुले तार ने छात्र की जान ले ली थी।

क्या आया जांच में सामने : करंट के कारण जान गंवाने वाले 26 वर्षीय छात्र निलेश राय की मौत की जांच पटेल नगर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने की है। जांच में सामने आया है कि छात्र ने लोहे के उस फाटक को छू लिया था जिसके संपर्क में एक खुला तार था। इस तार के ऊपर का कवर हट गया था। जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी के पंप का तार लोहे के गेट के संपर्क में था। इसे छात्र ने गलती से छू लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ऐसे तार बना मौत की वजह : पटेल नगर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि खुला तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था। इस तार के जरिए पानी के पंप को बिजली की आपूर्ति की जाती थी। कहा गया है कि घटना के दिन भारी बारिश हो रही थी जिससे हालात और खराब हो गया और परिणामस्वरूप नीलेश राय की मौत हो गई।

13 कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई : दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अब कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब तक दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। 
(इनपुट: भाषा)/ Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
palghar: शिवसेना (यूबीटी) नेता के बेटे की दिल का दौरा पड़ने से मौत