बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena (UBT) leader's son dies of heart attack
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2024 (10:45 IST)

palghar: शिवसेना (यूबीटी) नेता के बेटे की दिल का दौरा पड़ने से मौत

heart attack vs cardiac arrest
पालघर। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ठाणे इकाई के एक नेता के 45 वर्षीय बेटे की पालघर जिले के वसई में एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ बहस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

 
पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया कि यह घटना रविवार रात को उस समय हुई, जब शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे इकाई के पूर्व प्रमुख रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे अपने परिवार के साथ नवापुर स्थित एक रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रहे थे।
 
बाजबले ने कहा कि रिजॉर्ट से बाहर निकलते समय मिलिंद का एक ऑटो रिक्शा चालक से झगड़ा हो गया जिस दौरान वे बेहोश हो गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मिलिंद को मृत घोषित कर दिया और प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौरा बताया।
 
बाजबले के अनुसार मिलिंद के परिजनों की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि मिलिंद शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे इकाई के उप प्रमुख थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Global warming से परेशान हैं कश्‍मीरी, आजीविका पर डाल रहा है प्रतिकूल प्रभाव