मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Brother-in-law married pregnant sister in law
Last Modified: जौनपुर , शनिवार, 27 जुलाई 2024 (20:35 IST)

UP : देवर ने की प्रेग्‍नेंट भाभी से शादी, बड़ा भाई बना बाराती, जानिए क्‍या है मामला...

UP : देवर ने की प्रेग्‍नेंट भाभी से शादी, बड़ा भाई बना बाराती, जानिए क्‍या है मामला... - Brother-in-law married pregnant sister in law
Brother-in-law married pregnant sister in law : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की शादी अपने ही छोटे भाई से करवा दी। बड़े भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्‍नी के छोटे भाई से अवैध संबंध थे। इसी बीच वह गर्भवती भी हो गई।
खबरों के अनुसार, यह पूरा मामला जौनपुर के सिरकोनी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव का है। यहां एक शख्‍स की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पल्हामऊ निवासी युवती से धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद अचानक शख्‍स को अपनी पत्नी व अपने छोटे भाई के अवैध संबंध के बारे में भनक लग गई।
पत्नी के प्रेग्नेंट होने के बाद तो उसने उसके साथ रहने से ही इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पूरे परिवार को साथ लेकर छोटे भाई से ही पत्नी की शादी करवा दी, ताकि समाज में परिवार की बदनामी न हो। इसके लिए देवर-भाभी भी तैयार हो गए। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Edited By : Chetan Gour