गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 22 august
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (16:24 IST)

live : एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट की अपील पर काम पर लौटने का फैसला

live : एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट की अपील पर काम पर लौटने का फैसला - live updates 22 august
live updates : कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बदलापुर मामले में बंबई हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी समेत इन खबरों पर सबकी नजर। पल पल की जानकारी...


04:02 PM, 22nd Aug
-AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद खत्म की हड़ताल
-भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कोलकाता के पूर्वी इलाके में मार्च निकाला।
-भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और न्याय मिले। राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य विभाग सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग और आर जी कर अस्पताल ने सबूत मिटाने की कोशिश की है।

02:45 PM, 22nd Aug
-उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय कार्यबल को चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल तैयार करते समय सभी हितधारकों की बात सुनने का निर्देश दिया।
-बलात्कार-हत्या मामले में उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से सवाल किया, घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने में 14 घंटे की देरी का क्या कारण है? आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के संपर्क में कौन था? उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी क्यों की? इसका उद्देश्य क्या था?

12:35 PM, 22nd Aug
-सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सबसे अधिक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि मृत पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद रात पौने 12 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।
-सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि पीड़िता के मित्र ने मामले में तथ्य छुपाए जाने का संदेह जताया और वीडियोग्राफी पर जोर दिया।
-सीबीआई ने कहा कि राज्य पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता से पहले कहा कि यह आत्महत्या का मामला है, फिर उसने कहा कि यह हत्या है।
-सुप्रीम कोर्ट ने रिकॉर्ड के अंतर पर भी उठाए सवाल। कहा- टाइमलाइन में अंतर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
-शीर्ष अदालत ने घटना के बारे में पहली प्रविष्टि दर्ज करने वाले, कोलकाता पुलिस के अधिकारी को, अगली सुनवाई पर पेश होकर यह बताने का निर्देश दिया कि प्रविष्टि किस समय दर्ज की गई।
-कोर्ट ने कहा कि सबूतों के संरक्षण में देरी की गई।

12:24 PM, 22nd Aug
-सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि पोस्टमार्टम कब हुआ। इस पर कोलकाता सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि शाम 6.10 से 7.10 के बीच। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई कि पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर हुई।
-शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस अधिकारी के काम का तरीका सही नहीं था। क्रिमिनल प्रोसिजर कोड को नहीं अपनाया गया। सीजेआई ने कहा कि मैंने अपने करियर के 30 साल में ऐसा नहीं देखा।
-सिब्बल ने कोर्ट को बताया, घटनास्थल की वीडियोग्राफी हुई, मजिस्ट्रेट ने घटनास्थल का मुआयना किया।
-सिब्बल ने जब कहा कि अननेचरल डेथ भी 1:45 बजे दर्ज हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जिम्मेदारी से जवाब देने को कहा। 
-सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अस्पताल में लंबे समय से गड़बड़ियां थी।
 

12:12 PM, 22nd Aug
-सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि सीबीआई से पहले पुलिस ने जांच की। मौका ए वारदात से छेड़छाड़ हुई। 
-केस में लीपापोती की कोशिश की गई।
-महिला डॉक्टर के अंतिम संस्कार के बाद दर्ज हुई एफआईआर।
-अस्पताल प्रशासन उदासिन रहा। पीड़िता के परिजनों को घटना की सूचना देर से दी गई।
-चीफ जस्टिस ने कहा कि सुबह 10 बजे अननेचरल डेथ की एंट्री हुई। रात में क्राइम सीन का डिमार्केशन हुआ। 
-शीर्ष अदालत ने पूछा, आरोप का मेडिकल एक्जामिनेशन हुआ। इस पर सीबीआई ने बताया कि उन्हें मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली।

11:43 AM, 22nd Aug
-सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की।
-पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कोर्ट में रिपोर्ट पेश की।

11:28 AM, 22nd Aug
-कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू।
-सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा। जरूरत होने पर संरक्षण देने की बात भी कही।
-टास्क फोर्स से रेजीडेंट डॉक्टरों का पक्ष भी सुनने को कहा।
-CJI ने कहा, जानता हूं कि डॉक्टर 36 से 48 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। इतनी लंबी ड्यूटी ठीक नहीं।
-शीर्ष अदालत ने कहा, अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो जन स्वास्थ्य ढांचा कैसे चल पाएगा?
-एम्स नागपुर के रेजिडेंट चिकित्सकों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कोलकाता में चिकित्सक से बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
-एम्स नागपुर के वकील को आश्वासन दिया कि डॉक्टरों के काम पर लौटने के बाद कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के प्रति सहानुभूति रखता है।
-उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य बीमार थे तो अस्पताल में जमीन पर सोया।
 

11:14 AM, 22nd Aug
कोलकाता के एक अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन गुरुवार को 11वें दिन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम पर लौटने का अनुरोध किया है। इसके बावजूद यह प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली भर के अस्पतालों में सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा तथा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रोटोकॉल विकसित करने के वास्ते मंगलवार को 10 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य बल (NTF) गठित किया। वाइस एडमिरल आरती सरीन की अध्यक्षता वाले 10 सदस्यीय कार्यबल को तीन सप्ताह के भीतर अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

चिकित्सकों के कई प्रमुख संगठनों ने कार्यबल की संरचना पर असंतोष व्यक्त किया है। इनका कहना है कि हम कार्यबल के सदस्यों के चयन के आधार को नहीं समझ पा रहे। इसमें रेजिडेंट चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए था, जिसकी हम वकालत कर रहे हैं।

08:53 AM, 22nd Aug
मुंबई से आए एअर इंडिया के एक विमान में गुरुवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। 135 यात्रियों से भरा विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है।

08:52 AM, 22nd Aug
-कोलकाता रेप केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
-सीबीआई आज भी कर सकती है संदीप घोष से पूछताछ, अब तक 72 घंटे की पूछताछ
-बदलापुर में इंटरनेट सेवा बवाल, बंबई हाईकोर्ट आज करेगा बदलापुर मामले में सुनवाई 

08:51 AM, 22nd Aug
फार्मा कंपनी के कारखाने में भीषण आग
आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ। ALSO READ: फार्मा कंपनी के कारखाने में ब्लास्ट, भीषण आग ने ली 17 की जान
ये भी पढ़ें
MPSC ने स्थगित की प्रारंभिक परीक्षा, नई तारीख की घोषणा की जाएगी