गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1.78 lakh cattle affected by lumpy skin disease in Maharashtra this year
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (10:35 IST)

महाराष्ट्र में हुए इस वर्ष 1.78 लाख मवेशी लंपी त्वचा रोग से ग्रस्त, 11 हजार से अधिक मृत

महाराष्ट्र में हुए इस वर्ष 1.78 लाख मवेशी लंपी त्वचा रोग से ग्रस्त, 11 हजार से अधिक मृत - 1.78 lakh cattle affected by lumpy skin disease in Maharashtra this year
नागपुर। महाराष्ट्र में इस साल कम से कम 1,78,072 मवेशी लंपी त्वचा रोग से संक्रमित हुए और अक्टूबर तक उनमें से 11,547 मवेशियों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधान परिषद में कहा कि राज्य के कुल 36 जिलों में से 33 जिलों की 291 तहसीलों में लंपी त्वचा रोग के कारण मवेशियों की मौत के मामले सामने आए।
 
राज्य सरकार ने विधान परिषद में यह जानकारी दी। विधान परिषद में डॉ. मनीषा कयांडे, महादेव जानकर, एकनाथ खड़से और अन्य सदस्यों ने इस संबंध में सवाल उठाया था। राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए लगभग 1.39 करोड़ मवेशियों को 'गोट पॉक्स-वायरस' का टीका दिया गया।
 
विखे-पाटिल ने बताया कि महाराष्ट्र में 1,39,92,304 मवेशियों में से 2.71 प्रतिशत मवेशी लंपी त्वचा रोग से संक्रमित हुए थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रति मृत गाय के लिए 30,000 रुपए, मृत बैल के लिए 25,000 रुपए और मृत बछड़े के लिए 16,000 रुपए का मुआवजा दिया गया है। लंपी त्वचा रोग एक संक्रामक बीमारी है जिसमें मवेशियों में बुखार, त्वचा पर चकत्ते पड़ने और दूध उत्पादन में कमी आने जैसे लक्षण उभरते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल की कीमतों में उछाल जारी, पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में हुआ परिवर्तन