शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Lok Sabha by election, BJP
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 मार्च 2018 (18:00 IST)

योगी आदित्यनाथ ने बताई यूपी में हार की वजह

योगी आदित्यनाथ ने बताई यूपी में हार की वजह - Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Lok Sabha by election, BJP
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव में मिली हार के बाद बुधवार को कहा कि हमसे समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन को समझने में चूक हुई है। हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।


गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव पर बोलते हुए मुख्‍यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों सीटों पर भाजपा का हारना समीक्षा का विषय है। हम कमियों को दूर करके भविष्य के लिए बेहतर योजनाएं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का बेमेल गठजोड़ देश और प्रदेश के विकास को अवरुद्ध करने के लिए राजनीति सौदेबाजी है।

उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम होना भी हार की बड़ी वजह रहा। हालांकि हम जनता जनार्दन के फैसले को स्वीकार करते हैं। चुनाव परिणाम हमारे लिए सबक हैं, हम इनकी समीक्षा करेंगे। 
ये भी पढ़ें
फूलपुर में सपा की जीत, कमल मुरझाया