• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MLA booked for assaulting gram panchayat secretary in firozabad
Written By
Last Modified: फिरोजाबाद , बुधवार, 14 मार्च 2018 (14:39 IST)

भाजपा विधायक ने ग्राम पंचायत सचिव को पीटा

भाजपा विधायक ने ग्राम पंचायत सचिव को पीटा - BJP MLA booked for assaulting gram panchayat secretary in firozabad
फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)। फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र से भाजपा विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी और उनके सुरक्षाकर्मी के खिलाफ एक ग्राम पंचायत सचिव के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जसराना क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने मंगलवार को फोन कर ग्राम पंचायत सचिव रामचन्द्र को कबीरपुरा बुलाया था। सचिव ने पाढ़म क्षेत्र में व्यस्तता का हवाला देकर विधायक से मौके पर आने का आग्रह किया था।
 
रामचन्द्र का आरोप है कि विधायक लोधी कुछ देर बाद गाड़ी से पाढ़म पहुंचे और पहुंचते ही  उन्होंने तथा उनके गनर ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। कुसूर पूछने पर उन्हें काफी देर तक गालियां देते हुए पीटते रहे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया है। उनके आदेश पर विधायक के गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा ने वित्त और विनियोग विधेयक को मंजूरी दी